डेस्क- दिल्ली में एक बेकरी मालिक ने पत्नी से चल रहे तलाक के विवाद के बीच आत्महत्या कर ली है. मृतक का नाम पुनीत खुराना है. मंगलवार को मॉडल टाउन के कल्याण विहार इलाके में वे अपने घर में फंदे से लटके पाए गए. बताया जा रहा है कि तलाक के साथ ही दोनों के बीच बेकरी के कारोबार को लेकर भी विवाद था.
खुराना के परिवार के अनुसार पुनीत, अपनी पत्नी से परेशान थे, जिनसे उनकी शादी 2016 में हुई थी. दंपति फॉर गॉड्स केक बेकरी का संचालन करते थे. साथ ही वुडबॉक्स कैफे नामक एक अन्य रेस्टोरेंट भी था, जो कुछ समय पहले बंद हो गया था. पुलिस ने कहा कि पुनीत की पत्नी ही वह आखिरी मेंबर थीं, जिनसे खुराना ने बात की थी और बातचीत बेकरी के कारोबार को लेकर हुई थी.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पुनीत के पिता ने अपनी बहू और उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वे प्रॉपर्टी को लेकर पुनीत को लगभग हर दिन धमकाते थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुनीत की बहन ने आरोप लगाया कि उसके भाई ने अपनी पत्नी और उसके माता-पिता के कारण आत्महत्या की, जिन्होंने उस पर मानसिक दबाव डाला और उसे परेशान किया. उन्होंने कहा कि हम अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार के साथ न्याय किया जाना चाहिए और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए.
पुलिस ने पुनीत का मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान अपने कब्जे में ले लिया है. और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है.