डेस्क- कर्नाटक से एक शर्मनाक खबर आई है. कर्नाटक के एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.
35 सेकेंड के इस वीडियो में डीएसपी एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आये. बताया जा रहा है कि मानवता को शर्मसार करने वाले अफसर को जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है.
वायरल वीडियो की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने तुरंत कदम उठाते. डीएसपी बी. रामचंद्रप्पा को पद से हटा दिया. इस निलंबन के बाद प्रशासन ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं. गुरुवार रात से सोशल मीडिया पर 35 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हुआ.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि इस घटना की रिपोर्ट तूमकुरु के एसपी ने केंद्रीय क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक जनरल (IGP) को सौंप दी है.
इसके बाद, IGP ने रिपोर्ट को पुलिस महानिदेशक और पुलिस निरीक्षक जनरल आलोक मोहन के पास भेज दिया है. सोशल मीडिया यूजर वायरल वीडियो पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. लोग डीएसपी बी. रामचंद्रप्पा पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)