डेस्क- देश भर में आज क्रिसमस मनाई जा रही है. क्रिसमस के मौके पर देश भर में जश्न का माहौल है. देर रात से ही विभिन्न चर्चों में प्रार्थनाएं आयोजित की जा रही हैं। जश्न में डूबे लोग सड़कों पर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
घरों और चर्चों में विशेष सजावट किया गया है। क्रिसमस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है- सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं! यह विशेष दिन हमें ईसा मसीह की प्रेम, दया और करुणा की शाश्वत शिक्षाओं की याद दिलाता है। इस अवसर पर समाज में समानता कायम करें और एक बेहतर समाज के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा है- आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं।
प्रधानमंत्री ने इस मैसेज के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस समारोह में शिरकत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पीएम मोदी ने यीशु मसीह के सामने शीश झुकाया और क्रिसमस कैरोल का आनंद उठाया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)