मधुबनी- नए साल पर बिहार के मधुबनी में सड़क हादसा हुआ है. जिसमे चार लोगों की मौत हो गई. शहर के बलुआ मोहल्ले में एक बेकाबू कार ने चार लोगों को कुचल दिया.
घटना से गुस्साए लोगों ने चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं, कार में मौजूद अन्य लोग भागने में सफल रहे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया और ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
मतृक की पहचान बलुआ टोले के मोहम्मद दिलशाद के बेटे कोनेन (5 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में मृतक के दादा मोहम्मद सईद (70 वर्षीय), चाय दुकानदार साजन और एक साइकिल सवार शामिल हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताया जाता है कि सुबह करीब 9 बजे एक बेलेनो कार अनियंत्रित होकर नाले में जा पलटी. जिसके कारण बच्चा और अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए. हादसे में बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही सड़क पर आगजनी भी की. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ से ड्राइवर को छुड़ाया.
उसे गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर किया गया है. चालक की पहचान मधुबनी जिले के महाराजगंज शेलहेश गहबर के पास के रहने वाले अटल विश्वास के रूप में हुई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)