डेस्क- मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक अस्पताल में निधन हो गया। वह इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे। सोमवार को उनके परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि की। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट की मानें को जाकिर हुसैन के परिवार ने एक बयान में कहा कि उन्हें ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’ नामक एक दुर्लभ फेफड़ों की बीमारी थी, जिसकी वजह से कॉम्प्लिकेशन आने लगे थे।
सूत्रों के अनुसार, जाकिर हुसैन को सैन फ्रांसिस्को में ही दफनाया जाएगा। उनके भाई फज़ल कुरैशी अमेरिका पहुंच चुके हैं। जबकि उनकी बहन खुर्शीद औलिया भी लंदन से अमेरिका के लिए रवाना हो गई हैं। अंतिम संस्कार संभवतः बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में होगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
करीबी पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि जाकिर हुसैन ने अपनी पत्नी एंटोनिया मिन्नेकोला से इच्छा जाहिर की थी कि वे मरने के बाद भी उनके करीब ही रहना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने अमेरिका में ही दफनाने की बात कही थी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)