पटना- जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है. जेडीयू प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने दावा किया कि हालिया उपचुनावों में एनडीए की जीत से ‘राजनीतिक लज्जा’ के कारण तेजस्वी शीतकालीन सत्र में शामिल होने से बच सकते हैं.
नीरज कुमार ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव पहले भी मानसून सत्र से गायब रहे थे और यह लोकसभा चुनाव में आरजेडी के खराब प्रदर्शन के कारण हुआ था. इस बार भी उनके अनुपस्थित रहने की संभावना है.
बता दें कि शनिवार को बिहार के चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में एनडीए ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इमामगंज सीट बरकरार रखी और तरारी, रामगढ़, बेलागंज सीटें आरजेडी से छीन लीं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
नीरज कुमार ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि वो इस बार भी सत्र से अनुपस्थित रहते हैं, तो “सैलरी घोटाले” के बाद उन पर “कर्तव्य घोटाले” का आरोप भी लगाया जायगा।