डेस्क- यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भारी बवाल हुआ है. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह जब कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने बवाल शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने लगे, जिसमें एसपी समेत कई लोगों को चोट आई है. प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की और कई गाड़ियों को फूंक दिया.
इस हंगामे में में तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों मृतकों का नाम नोमान, बिलाल और नईम है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो महिलाओं समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
महिलाएं छत से पत्थरबाजी कर रही थी. उपद्रव करने के आरोप में अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल वहां इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मुरादाबाद के मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने जानकारी दी. अनंजय कुमार सिंह ने बताया, “आज कोर्ट के आदेश से 7 बजे से 11 बजे तक सर्वे किया जाना था. शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे चल रहा था इसी दौरान कुछ लोग एकत्रित होकर जामा मस्जिद के बाहर नारेबाजी करने लगे.
वहां पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा मौजूद थी हालांकि कुछ समय बाद वे पथराव करने लगे… पहचान की जा रही है कि इसमें कौन लोग शामिल थे. घटना में हमारे जवान भी घायल हुए हैं… पुलिस ने बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया. सर्वे की टीम अपना काम करके रवाना हो चुकी है… फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।