पटना- बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में किसी भी स्थिति में अवैध खनन नहीं होगा. राजस्व की लूट की छूट किसी को नहीं दी जाएगी. इस धंधे में शामिल लोगों पर कार्रवाई होगी.
विजय सिन्हा रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह संकल्प है कि जो भी अवैध खनन करेंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. राजस्व संग्रह को दोगुना करना हमारा लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि बालू को अभिशाप नहीं बनने देंगे. इसमें रोजगार का सृजन कर इसे वरदान बनाया जाएगा. वास्तविक बंदोबस्तधारी को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अवैध बालू कारोबार पर सरकार की नजर है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
डिप्टी सीएम ने बताया कि हेलीकॉप्टर से बालू घाटों का निरीक्षण कर अवैध कारोबार पर नकेल कसा जा रहा है. अब तक की कार्रवाई में तीन हजार ट्रकों को जब्त किया गया है, जिनमें करीब 15 लाख सीएफटी बालू बरामद हुआ है.
सरकार ने करीब 100 करोड़ का जुर्माना भी बालू मफिया से वसूला है. सड़कों पर जाम की समस्या पर उन्होंने कहा कि इसके लिए खनन विभाग और पथ निर्माण विभाग साथ मिलकर काम करेगा.