पटना- बिहार विधानसभा उपचुनाव के चारों सीटों पर एनडीए ने कब्ज़ा कर लिया है. वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन और प्रशांत किशोर की पार्टी को झटका लगा है. प्रशांत किशोर की पार्टी चारों सीटों पर दूसरे नंबर पर भी नहीं रही.
इमामगंज और बेलागंज में जन सुराज तीसरे नंबर पर रही, लेकिन रामगढ़ और तरारी सीट पर जन सुराज को 10 हजार भी वोट नहीं मिल सके. वहीं, जन सुराज के चुनावी मैदान में आने से सबसे ज्यादा ‘इंडिया’ गठबंधन को नुकसान हुआ है.
बिहार में हुए चार विधानसभा सीट पर सबसे हॉट सीट इमामगंज रहा. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन की पत्नी चुनाव मैदान में थी. आरजेडी के टिकट पर यहां से रौशन मांझी चुनाव मैदान में थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इमामगंज से एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को 5,945 वोट से जीत मिली है. जबकि राजद प्रत्याशी के खाते में 47,490 वोट मिले.जन सुराज ने यहां पर RJD को भारी नुकसान पहुंचाया. जन सुराज को यहां पर 37,106 वोट मिले. जन सुराज को यहां सबसे अधिक वोट मिले हैं.