डेस्क- यूपी के बिजनौर में ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आयी है जहां एक साथ पति पत्नी और उनके जवान बेटे की हत्या कर दी गई. घटना बिजनौर शहर के मोहल्ला मिर्दगान स्थित खलीफा कॉलोनी में हुई है.
मिली जानकारी अनुसार, खलीफा कॉलोनी के अंदर मंसूर भूरा कबाड़ी का काम करते हैं. वे अपनी पत्नी जुबेदा और बेटे याकूब के साथ रहते थे. रविवार की सुबह जब काफी देर तक उनका दरवाजा खटखटाया. लेकिन कोई भी प्रतिक्रिया अंदर से नहीं हुई. जिसके बाद उनके घर की दीवार से झांक कर देखा गया तो बरामदे में मंसूर और पत्नी जुबेदा की खून से सनी लाश पड़ी थी.
इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने डबल मर्डर की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां तलाशी लेने पर घर के एक कमरे के अंदर कपड़ों के नीचे बेटे याकूब की लाश भी दबी मिली. एक साथ तीन हत्या से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस को मौके से एक पेचकश भी मिला है. जिसे पुलिस ने फिलहाल कब्जे में ले लिया है. आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे ने पेचकश जैसी किसी धारदार चीज से ही की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.