पटना- पटना में लोगों के गले से सोने का चेन छीनकर भागने वाले झपटमारों ने इन दिनों आतंक मचा रखा है. इन झपटमारों ने गुरुवार को राजद विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव की पत्नी को अपना निशाना बनाया.
विधायक की पत्नी के गले से सोने की चेन झपटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. इसकी शिकायत करने विधायक की पत्नी सचिवालय थाने पहुंचीं. वहीं पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर चुकी है.
बताया जा रहा है कि रोज की तरह गुरुवार के मॉर्निंग वॉक कर रहीं राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी को आर ब्लॉक के पास झपटमारों ने अपना निशाना बनाया और उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए. इस दौरान झपटमार के हमले में राजद विधायक की पत्नी को गर्दन के करीब खरोचें भी आयी हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, विधायक की पत्नी से जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या अब जनप्रतिनिधि की पत्नी भी सुरक्षित नहीं हैं. इसपर उन्होंने कहा कि वो सुरक्षित हैं. लेकिन बाहर में कुछ अवारा लोग ऐसी घटना को अंजाम दे देते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग भी वहां पर थी लेकिन पुलिस कुछ दूरी पर थी.