यूपी- यूपी एटीएस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एटीएस ने ISIS मॉड्यूल से जुड़े 25 हजार रुपये के एक इनामी आतंकी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम फैजान बख्तेयार है वह प्रयागराज के करेली का रहने वाला है। फैजान ISIS के मॉड्यूल से जुड़कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.
फैजान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से MSW (मास्टर इन सोशल वर्क) कर रहा था. एटीएस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। आरोपी फैजान बख्तेयार ने पूछताछ में एटीएस को बताया कि उसे प्रयागराज के रिजवान अशरफ ने बैयत (शपथ) दिलाई थी. इसके बाद वो ISIS के साथ जुड़कर काम कर रहा था. वो अपने साथियों के साथ मिलकर देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों पकड़े गए आतंकी छात्र अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारकी, वजीदुद्दीन के साथ मिलकर फैजान बख्तियार भी काम कर रहा था. इनकी गिरफ्तारी के बाद फैजान छिप कर रह रहा था. जांच के दौरान पुलिस यह भी पता लगा है कि ये लोग नई टीम बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)