पलामू- आज होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस त्यौहार में आम और खास सभी एक हो जाते हैं. ऐसा ही नजारा पलामू में देखने को मिला जहां होली के मौके पर पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने जवानों के साथ मिलकर जमकर होली खेली है.
इस दौरान तीनों अधिकारियों ने पुलिस जवानों के साथ मिलकर फगुआ के गीत भी गया और जवानों का हौसला बढ़ाया. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने भी सभी को बधाई दी है. वहीं पलामू डीसी शशि रंजन ने भी जमकर होली खेली है.
डीसी आवास में आयोजित समारोह में जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे. इधर देश के कई इलाकों में शुक्रवार को होली मनाई जा रही है, कई इलाकों में शनिवार को भी होली मनाई जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं होली को लेकर पलामू के विभिन्न इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. सभी थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम तैनात है और लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. इंटर स्टेट बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा खास नजर रखी जा रही है.