पटना- नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की जेडीयू में राजनीतिक एंट्री हो सकती है, उसपर आज अनौपचारिक मुहर लग गयी. दरअसल, 9 साल बाद मुख्यमंत्री निवास में होली मनाई गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जनता दल यूनाइटेड के कई मंत्री ने होली उत्सव में हिस्सा लिया.
बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री से मिले. खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार भी इस होली में सक्रिय दिखे. जानकारी के मुताबिक, पहले कार्यकर्ता निशांत से मिलकर गुलाल लगवाए और बधाइयां दी. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले.
यह पहला मौका था जब निशांत पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. कार्यकर्ताओं ने निशांत से मिलकर प्रसन्नता जताई और उनके अच्छे भविष्य की कामना की. निशांत ने भी तमाम कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाकर स्वागत किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जेडीयू के प्रदेश महासचिव कमल नोपानी ने कहा, हम लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस बार हम लोग उनके पुत्र निशांत से भी मिले और निशांत ने भी हम लोगों को बधाइयां दी. निशांत आने वाले दिनों में जदयू की राजनीति में सक्रिय होंगे, ऐसा हम लोगों को आभास हो रहा है.
जेडीयू महासचिव मोहम्मद इरशाद ने कहा कि, ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुखद मुलाकात हुई. सीएम ने हमलोगों को आशीर्वाद दिया. उनके पुत्र निशांत भी पहली बार हम लोगों से मिले. हम लोगों ने भी उन्हें बधाइयां दी. अगर वह राजनीति में आते हैं तो हमारी पार्टी के लिए बेहतर होगा. हम लोग इस फैसले का स्वागत करेंगे.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)