डेस्क- कोलकाता की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल में कलकत्ता उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने विरोध मार्च निकाला.
दोपहर में भोजनावकाश के दौरान वकील असली दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर उच्च न्यायालय के पास विरोध मार्च में शामिल हुए. पश्चिम बंगाल के पूर्व महाधिवक्ता जयंत मित्रा सहित कई वरिष्ठ वकील विरोध मार्च में शामिल हुए.
वहीं डाॅक्टरों ने भी लालबाजार तक रैली निकाली है. वहीं दूसरी ओर कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में कथित तौर पर सार्वजनिक टिप्पणियां करने के संबंध में दो वरिष्ठ चिकित्सकों को नोटिस दिये जाने को लेकर चिकित्सकों ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज से कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक मार्च निकाला.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि कोलकाता की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस ने दो वरिष्ठ चिकित्सकों कुणाल सरकार और सुबर्णा गोस्वामी को नोटिस जारी करके उन्हें लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा था.