पटना- चार बार के विधायक रहे बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सुनील पांडे ने रविवार को अपने बेटे विशाल प्रशांत के साथ बीजेपी की की सदस्यता ली. सुनील पांडे जेडीयू के पूर्व विधायक रहे हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सुनील पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई सदस्यता दिलाई. दिलीप जायसवाल ने तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुनील पांडे के पार्टी में शामिल होने के संकेत दिए थे. कहा जा रहा है कि तरारी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी सुनील पांडे के बेटे को अपना उम्मीदवार बना सकती है.
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सुनील पांडे ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और कहा कि वह लगातार एनडीए के ही कार्यकर्ता रहे हैं लेकिन आज अपनी पार्टी बीजेपी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में उनका मकसद बीजेपी को जीत दिलाना और सरकार बनाना होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)