डेस्क- इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर पहुंचे कई कांवड़िये उफनती तमसा नदी की धारा में फंस गए. सभी वाल्मिकी आश्रम का दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद लौट रहे थे. जिसके बाद वाल्मिकी आश्रम बीओपी पर तैनात एसएसबी 21 वीं बटालियन के जवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर सभी कांवरियों को सुरक्षित बाढ़ की तेज धारा से बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि कांवरियों को नदी के पानी के तेज धार का आभास नहीं हुआ और उन्हें लगा की वे आसानी से नदी को पार कर सकते हैं, लेकिन जैसे ही नदी ने लोग घुसे उसके तेज धारा को पार करना उनके लिए कठिन हो गया.
ऐसे हालात में एसएसबी के जवान उनके लिए देवदूत बनकर आए और सभी का रेस्क्यू कर नदी पार कराने में मदद की. इनमे 31 पुरुष 29 महिला और 9 बच्चे शामिल थे. श्रद्धालु बिहार के गोपालगंज, नरकटियागंज, बेतिया और यूपी के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु फंसे हुए थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)