साहिबगंज- साहिबगंज में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सीडब्ल्यूसी के अनुसार शनिवार सुबह छह बजे तक गंगा का जलस्तर 27.31 मीटर पर पहुंच गया है. जबकि जिले में गंगा का खतरे का निशान 27.25 मीटर है.
इस तरह गंगा खतरे के निशान से छह सेमी ऊपर बह रही है. बक्सर से लेकर फरक्का तक गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद एक एडवाइजरी जारी की गई है. लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की गई है.
जिले में गंगा के बेकाबू होने से दियारा इलाका डूबने लगा है. गंगा पार और गंगा से सटे गांवों में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को रामपुर दियारा, किसान प्रसाद, महादेवगंज, गोगाटाटोला, बलुआ दियारा, हाजीपुर समेत अन्य इलाकों के लोग मवेशियों को लेकर दियारा से लौटते देखे गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
खेतों में फसल डूबने से मवेशियों के लिए चारे की समस्या हो रही है. वहीं दूसरी ओर जब से गंगा खतरे के निशान को पार कर गई है, ऐसे में नाले के जरिए पानी शहर में प्रवेश करने लगा है.
इधर, स्थानीय लोगों ने कहा कि दियारा में फसल डूबने लगी है. लोग अपने मवेशियों को लेकर भागने लगे हैं. जिला प्रशासन को राहत कार्य में लगना चाहिए और नावों की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि किसान मक्का और बाजरा काटकर मवेशियों के लिए ला सकें. हर घाट पर सुरक्षा को लेकर बोर्ड लगाया जाना चाहिए.
लोग चचरी पर रहने लगे हैं, जहां टीला है, वहां अपने मवेशियों को रख रहे हैं. जिला प्रशासन को नाव और जहाज के माध्यम से बाढ़ प्रभावित लोगों, अनाज और मवेशियों को सुरक्षित निकालना चाहिए. जिला प्रशासन को इस दिशा में तेजी से काम करने की जरूरत है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)