पलामू- नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पलामू से 10 लाख के इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली पर पलामू जिले के विभिन्न थानों में 28 केस और बिहार के औरंगाबाद एवं गया जिले के विभिन्न थानों में 23 केस दर्ज हैं. इसके खिलाफ झारखंड-बिहार में कुल 51 केस दर्ज हैं.
पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भाकपा माओवादी नितेश यादव अपने दस्ते के सीताराम रजवार और संजय यादव समेत अन्य के साथ झरगड़ा गांव से सटे झपिया पहाड़ के जंगल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए रुका हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस रेस हो गयी और टीम का गठन कर इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ नक्सली भाग निकले. इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक को धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपना नाम सीताराम रजवार बताया. ये 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर निकला. बिहार के औरंगाबाद के सलैया का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद पलामू की एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.