डेस्क- भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण ओलंपिक्स 2024 से बाहर होने पर पूरा देश स्तब्ध है. देश भर से विनेश को समर्थन तो मिल ही रहा है, साथ ही राजनीति भी तेज़ हो गयी है.
इस बीच बॉलीवुड सितारों ने विनेश के समर्थन में पोस्ट किया है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “यकीन नहीं हो रहा!!!!!! मैं इमेजिन नहीं कर सकती कि अब आप कैसा महसूस कर रही होंगी और मुझे नहीं पता कि क्या कहना है सिवाय इसके कि आप चैंपियन थी, हैं और हमेशा रहेंगी!!!!”
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शक जताया है कि विनेश के साथ साजिश की गई है. स्वरा ने लिखा- किसे इस 100 ग्राम की बढ़े हुए वजन की थ्योरी पर विश्वास है?? स्वरा ने भी इस निर्णय को गलत बताया और विनेश को अपना सपोर्ट दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस पर दुख जताते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं और साथ ही बहुत गुस्सा भी. ये बहुत गलत है. 0.1 किग्रा??? मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा होगा.
फरहान अख्तर ने विनेश फोगाट की एक तस्वीर शेयर की और उन्हें हिम्मत देते हुए लिखा, “विनेश… कोई केवल इमेजिन कर सकता है कि आप कितनी हताश होंगी, लेकिन अभी भी पूरी तरह से समझ नहीं पाई हैं.
आपके लिए दिल टूट गया है कि आपकी जर्नी इस तरह खत्म हुई. लेकिन जान लें कि हम सभी को आप पर और गेम के लिए की गई आपकी मेहनत पर बहुत गर्व है. आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन रहेंगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)