डेस्क- पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने सोमवार को पूर्णिया सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने अवधेश मंडल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गोपाल मंडल पर पूर्णिया के बड़े कारोबारी गोपाल यादुका की हत्या का आरोप है. इस हत्याकांड में शामिल बीमा भारती का बेटा अब भी फरार है।
बता दें कि पूर्णिया के बड़े कारोबारी गोपाल यादुका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान जेडीयू की पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को मुख्य साजिशकर्ता बताया था। पुलिस के मुताबिक, बीमा भारती के बेटे ने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए शूटर्स की व्यवस्था की थी।
रूपौली से पांच बार विधायक रही बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनका बेटा राजा केस में नाम आने के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन दोनों बाप-बेटा गिरफ्त में नहीं आ रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बीमा भारती के घर पर कुर्की जब्ति का इश्तेहार भी चिपकाया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया था।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पूछताछ के दौरान तीनों ने हत्याकांड के पीछे पूर्व एमएलए बीमा भारती के पति अवधेश मंडल का हाथ होने की बात कही थी औऱ बताया था कि उनके बेटे ने ही हथियार और शूटर का इंतजाम किया था।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)