डेस्क- बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है. PM शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं.
खबर यह भी है कि शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट के प्रयासों को सफल नहीं होने दें. मुख्य विपक्षी पार्टी BNP के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आये हैं.
वहीँ, सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि शांति के लिए सहयोग करें. उन्होंने कहा, हम सरकार का गठन करेंगे. राष्ट्रपति के पास जाएंगे. उनसे बात करेंगे. शेख हसीना ने पद त्याग दिया है. हमारे देश का नुकसान हो रहा है, इसलिए हिंसा से दूर रहें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस बीच राजधानी ढाका सहित देशभर में सेना तैनात कर दी गई है. कर्फ्यू लागू है. इधर, भारत ने बांग्लादेश में जारी हिंसा के कारण अपने सभी नागरिकों को अगली सूचना तक पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.