रांची- राजधानी रांची समेत राज्य भर में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लगातार बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है. इसमें कई लोग फंसे हुए हैं. इसे देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए उतारा गया है.
राजधानी रांची में पिछले 12 घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से हर तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हरमू नदी, स्वर्णरेखा नदी सहित शहर के दर्जनों नाले उफान पर हैं. राजधानी के अधिकांश सड़कों पर पानी भरा पड़ा है. रांची के में मेन रोड, रातू रोड, हरमू रोड, पंडरा, मोरहाबादी और खेल गांव जैसे इलाकों में स्थिति काफी खराब है.
तेज पानी की वजह से कई अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी घुस गया है. पार्किंग में खड़े कई वाहनों के अंदर भी पानी चला गया है. रांची के दीपावली के कई घरों में पानी घुस गया है. जिसमें 100 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को फील्ड में उतारा गया है. एनडीआरएफ की टीम बोट की सहायता से घरों और सड़क पर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बारिश के चलते शुक्रवार को राजधानी व आसपास के कई इलाकों में बिजली व्यवस्था चरमरी गयी. जगह-जगह तारों पर पेड़ गिरने व कई जगहों पर बिजली का खंभा उखड़ने के कारण शहर के बड़े इलाके में घंटों बिजली गुल रही.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो और तीन अगस्त को भी राज्य के कई जिलों में बारिश देखी जायेगी. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है, साथ ही एनडीआरएफ, नगर निगम और पुलिस विभाग को भी अलर्ट किया गया. हालांकि चार अगस्त के बाद इसकी तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है. इसके बाद दो तीन दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.