रांची- झारखण्ड सरकार में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की मां मुस्तरी खातुन का हार्ट अटैक से निधन हो गया. उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार, मुस्तरी खातुन की तबियत रात 2:30 बजे अचानक खराब हो गयी थी. इसके बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
इरफान अंसारी की मां के निधन पर राहुल गाँधी ने शोक व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने कहा कि आपकी माता मुस्तरी खातून के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. मैं किसी प्रियजन को अलविदा कहने के नुकसान की गहरी भावना को समझता हूं.
उन्होंने कहा, हमारे माता-पिता हमारे सबसे महान शिक्षक हैं. उनका प्यार और शांत समर्थन हमें उन अनिश्चितताओं से निपटने में मदद करता है, जो जीवन अक्सर हमारे सामने लाता है. हालांकि उनकी बुद्धिमत्ता और रोशनी उनके जाने के बाद भी हमारा मार्गदर्शन करती रहती है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मुझे यकीन है कि आपने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर आपकी मां को गर्व होगा. मैं उसे खोने पर आपकी पीड़ा और दुख की कल्पना कर सकता हूं. कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें. इस कठिन समय में मेरे विचार और प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ हैं.
वहीं, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की माता एवं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की धर्मपत्नी श्रीमती मुस्तरी खातून के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपनी धर्मपत्नी विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन के साथ गुरुवार को मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के मधुपुर स्थित आवास पहुंचकर दिवंगत मुस्तरी खातुन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)