किशनगंज- किशनगंज में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज ऑफिस के शौचालय में पड़ी रद्दी और कूड़े से बरामद किया गया. वहीं शुक्रवार को खोजबीन के बाद 630 से अधिक नियोजित शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र मिला है.
जबकि अभी भी लगभग 70 नियोजित शिक्षकों का प्रमाणपत्र कार्यालय से गायब हैं. बता दें कि एक अगस्त से राज्यकर्मी का दर्जा मिलने की काउंसिलिंग शुरू हो रही है. शिक्षा विभाग की इस लापरवाही से इलाके के सभी शिक्षक काफी नाराज हैं.
दस्तावेज गायब होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नूपुर कुमारी के नोटिस मिलने के बाद जब शुक्रवार को शिक्षा विभाग के रोलबाग स्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय में खोजबीन शुरू की गई तो कार्यालय के कूड़े और शौचालय से 700 मूल प्रवेश प्रमाण पत्रों में से लगभग 630 मूल प्रमाण पत्र बरामद हुआ जो कार्यालय से गायब था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज गायब होने के बाद शिक्षकों में आक्रोश है. लोगों ने शिक्षा विभाग के लापरवाही आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने का मांग किया है.