पटना- बिहार के वैसे 40 हजार प्राइवेट स्कूलों को सरकार ने अल्टीमेटम दिया है, जो राज्य सरकार की अनुमति के बिना संचालित किये जा रहे हैं. इन स्कूलों को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया गया है। इन्हें राज्य सरकार से स्कूल चलाने की मंजूरी लेनी होगी यदि ऐसा नहीं किया तो उनके स्कूल को बंद करा दिया जाएगा।
अल्टीमेटम देते हुए यह कहा गया है कि 15 अगस्त तक किसी भी हालत में वो इसकी मंजूरी ले लें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। उनके स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि अंतिम मौका 15 अगस्त तक दिया गया है इसके बाद फिर कोई मौका नहीं दिया जाएगा और ना ही इस पर विचार किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि अब प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा के अधिकार कानून के तहत गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों का अपने स्कूल में एडमिशन कराना होगा। ऐसा नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)