रांची- CM हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचे. उन्होंने मधुबन में धार्मिक स्थलों में पूजा-अर्चना की. सबसे पहले दिशोम मांझीथान में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मधुबन के ही अधिष्ठायक देव भोमियाजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्यवासियों की उन्नति एवं सुख-समृद्धि की कामना की.
मारांग बुरु दिशोम मांझी थान के प्रति संथाल समाज की विशेष आस्था है. समाज के लोग बताते हैं कि संथाल समाज के लोग जब भी कुछ कार्य करते हैं तो दिशोम मांझी थान को याद करते हैं. यह भी बताया जाता है कि सिद्धो-कान्हू समेत कई महानायकों ने अंग्रेज के खिलाफ जब संथाल विद्रोह शुरू हुआ तो सबसे पहले यहां मारांग बुरु का नाम लेकर पूजा की थी और फिर उसके बाद क्रांतिकारी मैदान में कूदे थे.
इस दौरान राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के अलावा जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावा कई लोग मौजूद थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)