हजारीबाग- हजारीबाग के बड़कागांव में मुहर्रम जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस दौरान वाहनों में भी तोड़ फोड़ की गई. पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी समेत दर्जनों ग्रामीण घायल हो गए.
हालत को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. घटना को लेकर उपायुक्त नैंसी सिन्हा, एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ शैलेश कुमार समेत वरीय पुलिस पदाधिकारी प्रशासन की टीम कैंप कर रही है .ताकि क्षेत्र में शांति बना रहे. पुलिस प्रशासन घटना में शामिल शरारती तत्वों को चिन्हित कर रही है.
बताया जा रहा है कि बड़कागांव के नयाटांड़ में दोपहर 1:00 बजे मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदाय बातों ही बातों में आपस में भीड़ गए . इसी बीच पत्थरबाजी हो गई. वहीं दूसरे के घरों में घुसकर मारपीट करने का भी मामला प्रकाश में आया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस घटना से बाद मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. सांसद ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है.