मोतिहारी- बिहार के मोतिहारी में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. एक शराबी ने अपने ही रिश्तेदार दम्पति की हत्या कर दी. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, मोतिहार में पवन नाम का युवक शराब के नशे का आदी है. वह शराब पीकर अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचा था. जिन रिश्तेदारों के यहां युवक गया था, उनकी उम्र करीब 65 और 70 साल है. दोनों के साथ युवक की कहासुनी हो गई. इसी दौरान युवक ने रिश्तेदारों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया.
पुलिस ने घटना के आरोपी पवन को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)