यूपी- यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेटे ने थाने में ही अपनी माँ पर पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मिट्टी और पानी डालकर किसी तरह से आग को बुझाया. महिला को तुरंत ही सीएचसी अस्पताल भेजा गया. गंभीर हालत को देखते हुए उसे जेएन मेडिकल कॉलेज सेंटर रेफर किया गया. इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस घटना पर डीसएपी राजीव द्विवेदी ने बताया कि महिला ने अपने परिजनों के खिलाफ छेड़छाड़ सहित घर से संबंधित मामलों को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी. उसी की विवेचना के लिए उसे थाने बुलाया गया था. इसी दौरान महिला के बेटे ने उसे आग के हवाले कर दिया है. घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी अनुसार, पीड़ित हेमलता का अपने परिवार वालों से संपत्ति और जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उन्होंने एक एफआईआर भी करवाई थी, जिसमें चार्जशीट दर्ज चुकी है. क्योंकि परिजनों ने उसके साथ मारपीट भी की थी, दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था. मकान और पैसों को लेकर उनके बीच बातचीत चल रही थी तभी महिला बाहर गई और उसके बेटे पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. तुरंत ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)