गोपालगंज- ऐसा लग रहा है कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके है. पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के पिता की दरभंगा में देर रात निर्मम हत्या का मामले पर अभी जांच शुरू भी नहीं हुई है कि गोपालगंज में बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की सुबह एक पूर्व मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में पूर्व मुखिया घायल हो गए हैं.
घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. घटना थावे थाने के धतिंगना गांव की है. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा है कि हमलावरों की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा. आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धतिंगना पंचायत के पूर्व मुखिया अजय सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार होकर अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों ने पूर्व मुखिया के ऊपर गोली चला दी. गोली लगने से अजय सिंह बुरी तरह से घायल हो गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे हालांकि तबतक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. आनन-फानन में पूर्व मुखिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. वैसे डाक्टरों का कहना है कि अभी वो खतरे से बाहर नहीं है.