पटना- पटना के बाढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. स्कॉर्पियो और ट्रक की भीषण टक्कर में 5 की मौत हो गई है, वहीं 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे और आनन फानन में लोगों को गाड़ी से निकालने का प्रयास किया.
घटना मंलवार की अहले सुबह 3 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सभी लोग नवादा जिले के नरहट के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी लोग बाढ़ मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई.
एक पीड़ित ने बताया कि बाढ़ के उमानाथ में मुंडन संस्कार था. सभी लोग मुंडन समारोह में शामिल होने जा रहे थे. उसी दौरान स्कॉर्पियो चालक को झपकी आयी और हादसा हो गया. स्कॉर्पियो में चालक मिलाकर कुल 11 लोग सवार थे. फिल्हाल पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज जांच कर अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)