पटना- बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से आ रही है. पूर्व मंत्री और VIP पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या कर दी गई. दरभंगा स्थित उनके घर में क्षत-विक्षत हालत में उनकी लाश मिली है. शव के चारों तरफ खून भी बिखरा पड़ा हुआ है जो कई सवाल खड़े कर रहा है. कई अंगों को काटा गया है. इस घटना ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का घर है. घर में ही उनके पिता जीतन सहनी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. किसी धारदार हथियार से उन पर हमला किया गया है. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी सहित बिरौल सहित थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक मुकेश सहनी फिलहाल मुंबई में हैं. बताया जाता है पूर्व मंत्री मुकेश सहनी दो भाई और एक बहन है. मुकेश साहनी और उनके भाई संतोष सहनी बाहर रहते हैं, जबकि उनकी बहन की शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल मुंबई में ही रहती हैं. मुकेश सहनी भी मुंबई से दरभंगा के लिए निकल चुके हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के वक्त मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी घर में अकेले थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस हत्या की जांच के लिए दरभंगा के एसपी ने एसआईटी का गठन कर दिया है. दरभंगा के रुरल एसपी के नेतृत्व में तीन अधिकारियों की टीम बनाई गई है जो इस हत्याकांड की जांच करेगी. पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद मुकेश सहनी भी मुंबई से पटना के लिए रवाना हो गए हैं.