भागलपुर- भागलपुर में शादी के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया है जहां गोली लगने से दूल्हे के मौसा की मौत हो गई जिसके बाद बारात बिना ब्याह के लौट गई. मामला भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर टोला का है. देखते देखते खुशियाँ मातम में बदल गई.
जानकारी के अनुसार, बारात दुल्हन के गांव पहुंचने के बाद दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी. बारात चढ़ने जा रही थी तभी लड़की के फुफेरे भाई ने कहा कि दूल्हे की गाड़ी दुल्हन के घर पर लगेगी, लेकिन दूल्हे के मौसा का कहना था कि गाड़ी दरवाजे तक नहीं जा पाएगी क्योंकि सड़क के बीचों बीच बिजली का खंभा है. मैं दूल्हे को गोद में लेकर दरवाजे तक जाऊंगा.
बस इसी मुद्दे को लेकर दुल्हन के फुफेरे भाई और दूल्हे के मौसा के बीच विवाद शुरू हुआ तभी दुल्हन के फुफेरे भाई ने कट्टा निकालकर एक राउंड हवाई फायरिंग कर दी. जब दूल्हे के मौसा ने ऐसा करने से मना किया तो दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस घटना के बाद विवाह समारोह में चीख पुकार मच गई. शादी समारोह के बीच हुई इस घटना के बाद शादी भी रुक गई और शादी का सपना संजोए पिंकी रोए जा रही है.
उसका कहना है कि इसमें मेरा क्या कसूर है? वहीं दुल्हा दीपक कुमार ने कहा कि मेरी शादी होने वाली थी, हम बारात लेकर आए थे. मेरे मौसा को सिर में गोली मार दी गई है. मेरे मौसा का नाम विनोद मंडल है. घटना के बाद शादी नहीं हो पाई.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. लड़के के बयान पर आवेदन दर्ज कर लिया गया है, जिसमें लड़की पक्ष से बुआ के बेटे साजन कुमार को आरोपी बनाया गया है. घटना को लेकर आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)