रांची- 17 जुलाई को रांची में मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है. राजधानी रांची समेत राज्य के सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए जिलों में विशेष तैयारी की गई है.
जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है. सुरक्षा के मद्देनजर जिले भर में दो हजार अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे. इसमें जिला बल, जैप, रैफ, सैफ, आईआरबी आदि शामिल हैं. पूरे जुलूस पर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. जुलूस पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी. इसके लिए कंट्रोल रूम में भी जवान तैनात किए जाएंगे. डीआईजी ने सभी सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया है.
रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि मुहर्रम जुलूस को लेकर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पुलिस टीम ने उन सभी रूटों का निर्धारण कर लिया है, जहां से मुहर्रम जुलूस गुजरेगा. जुलूस के रूट का निरीक्षण खुद रांची के सीनियर एसपी ने किया है. रांची में कर्बला से धौताल अखाड़ा, शिवाजी चौक से उर्दू लाइब्रेरी तक जुलूस का रूट निर्धारित किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जिला प्रशासन ने सभी अखाड़ाधारियों को तय रूट से तय समय पर जुलूस निकालने और वापस लौटने को कहा है. अखाड़ाधारियों को यह भी स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जुलूस में असामाजिक तत्व शामिल न हों, इसके लिए सतर्क रहें और जुलूस में किसी तरह की खतरनाक गतिविधियां न हो, इसका भी सभी अखाड़ाधारी ध्यान रखें.
झारखंड पुलिस के द्वारा भी राज्य के सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. खासकर उन जगहों पर जहां पहले सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं, खासकर रांची, जमशेदपुर, पलामू, बोकारो, गिरिडीह, लोहरदगा, हजारीबाग में अतिरिक्त बल तैनात किए जा रहे हैं. उन जिलों के एसपी को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है.
असामाजिक तत्वों द्वारा ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप पर अफवाह फैलाने से रोकने के लिए सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी तरह की अफवाह फैलने पर तुरंत उसकी पुष्टि करें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)