रांची- राजधानी में लूट की घटना को लेकर रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने जेवर दुकान मालिकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें उन्होंने सुरक्षा को लेकर कई जरूर निर्देश दुकान मालिकों को दिए हैं. भविष्य में जेवर दुकानों में लूट की घटना को अपराधी अंजाम न दे पाए. इसे लेकर ज्वेलर्स प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने सीनियर एसपी को कई सुझाव दिए.
रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया जेवर दुकान को निशाना बनाने वाले अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिन पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है. जेवर कारोबारी से भी यह कहा गया है कि वह किसी संदिग्ध व्यक्ति को अगर अपने प्रतिष्ठान के आसपास लगातार देख रहे हैं तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
इस बैठक के दौरान SSP ने सभी जेवर दुकानदारों से यह अपील की है कि वह अपने-अपने प्रतिष्ठानों में उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं. केवल दुकान के अंदर ही कमरे ना लगे बल्कि आसपास भी कैमरे लगाए ताकि अगर कोई संदिग्ध दिखे तो उसकी पहचान की जा सके.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
SSP ने कहा जेवर दुकानदारों को अपने दुकान में अलार्म सिस्टम जरूर लगाना चाहिए यह काफी सस्ता होता है जिसे हर दुकानदार खरीद सकता है. घटना के समय कोई ना कोई कर्मचारी मौका देखकर अलार्म को बजा सकता है. जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो सकती है.
जेवर दुकानदारों के साथ हुई मीटिंग में SSP ने चोरी के गहनों को लेकर भी बड़े ही स्पष्ट निर्देश दिए हैं. SSP ने साफ-साफ शब्दों में यह निर्देश दिया है कि वह किसी भी कीमत पर बिना उचित पहचान के कोई भी गहने नहीं खरीदें. गहनों की खरीद और बिक्री के लिए जो एसओपी बनाया गया है उसी के अनुसार इसकी खरीद बिक्री करें. इस नियम का उल्लंघन करने वाले जेवर कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)