पटना- पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के सुपर सिटी एन्क्लेव अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर में भीषण आग लग गयी। इस घटना में अपार्टमेंट में फंसे चार लोगों को फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने किसी तरह से बाहर निकाला। वही इस घटना में एक बिल्डर की मौत हो गयी। वहीं एक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अपार्टमेंट के रास्ते की तंग गलियों के कारण अग्निशमन दस्ते राहत कार्य चलाने में परेशानी हुई।
बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में आग लगी थी वो घर बिल्डर अशोक कुमार का ही है। बताया जाता है कि पहले अपार्टमेंट में शॉर्ट शर्किट हुआ फिर उसके बाद देखते ही देखते आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि तेजी से धुंआ चारो ओर फैलने लगा। धुंआ के फैलते ही लोगों की नजर अपार्टमेंट पर गई.
स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी। अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गयी। 50 से अधिक दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया और वहां फंसे चार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। जिससे उनकी जान बच गई लेकिन इस हादसे में बिल्डर अशोक की जान चली गयी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि संकरी गली और लटकते तार और पेड़ की वजह से दमकल की गाड़ी अपार्टमेंट तक नहीं पहुंच सकी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आगे मुड़ने का रास्ता नहीं होने की वजह से दमकल की दस गाड़ियां एक लेन में खड़ी कर दी गईं। वहां से हौज पाइप के जरिए फ्लैट को ठंडा किया जा रहा है।