रांची- रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नामकुम थाना क्षेत्र से शनिवार को 40 क्विंटल से अधिक डोडा लदा कंटेनर जब्त किया है. ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यह डोडा झारखंड के सरायकेला खरसावां से राजस्थान ले जाया जा रहा था.
बताया गया कि यह छापेमारी पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर की है. पुलिस ने कंटेनर के चालक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जब्त कंटेनर को थाने लाकर जांच की गई. उसमें काले एवं सफेद रंग के 198 बोरों में 40.16 क्विंटल डोडा जब्त किया गया है.
बता दें कि इन दिनों नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. हाल के दिनों में पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दर्जनों डोडा लदा वाहन जब्त किया है. ज्यादातर डोडा की सप्लाई राजस्थान में किए जाने की बात सामने आई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)