डेस्क- आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल का वजन घटने का मामला उठाया।
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, गिरफ्तारी के बाद से अरविंद केजरीवाल के वजन में साढ़े आठ किलो की गिरावट आई है लेकिन इसकी वजह पता नहीं है. यह गंभीर बीमारी का संकेत हैं. यह अरविंद केजरीवाल, उनके परिवार और चाहने वालों के लिए गंभीर चिंता का विषय है.
आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि उनके जेल में रहने के दौरान पांच बार उनका शुगर डाउन हुआ और 50 से नीचे तक गया, ऐसी स्थिति में व्यक्ति कोमा तक में जा सकता है. रात में जेल में कोई ऐसा रहता नहीं जो जल्द से जल्द अस्पताल ले जा सके.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने दावा किया कि जब 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था. तब उनका वजन 70 किलो था, आज अरविंद केजरीवाल का वजन साढ़े 8 किलो गिरकर 61.5 किलो रह गया है. गंभीरता से वजन गिरने की जांच नहीं हो पा रही है कि वजन कम कैसे हुआ. उन्होंने कहा, कौन-सा डॉक्टर रात की ड्यूटी जेल के अंदर करता है. मैं खुद जेल के अंदर रहा हूं. सवाल यह है उनके साथ यह सब क्यों किया जा रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन सीबीआई उनके खिलाफ जांच कर रही है इसलिए अभी भी अरविंद केजरीवाल जेल में ही हैं. वहीं जेल में अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर आज राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.