रांची- नीट पेपर लीक मामले में CBI ने झारखण्ड से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रॉकी बताया जा रहा है. सीबीआई ने रॉकी को पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड लेने की अपील कोर्ट से की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी. आरोपी रॉकी को 10 दिनों की डिमांड के पर सीबीआई को सौंप दिया गया.
बताया जा रहा है कि नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को रॉकी के लंबे समय से तलाश थी. खबर थी की वो नेपाल भागने वाला है लेकिन उससे पहले ही सीबीआई की टीम ने उसे झारखंड से दबोच लिया.
रॉकी नीट पेपर लीक केस की वो कड़ी है जिसमें पेपर लीक कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी. हालिया दिनों में ही सीबीआई ने झारखंड के धनबाद से अमन सिंह और बंटी को गिरफ्तार किया था. वहीं ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और एक पत्रकार को भी दबोचा था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रॉकी का कनेक्शन बिहार से है. वो बिहार के नवादा का रहने वाला है. इस मामले में पहले से गिरफ्तार मुकेश, चिंटू, मनीष से चली लंबी पूछताछ में रॉकी को लेकर अहम जानकारी मिली. सूत्रों की मानें तो रॉकी ने ही नीट पेपर लीक होने के बाद उसे सॉल्व कराकर चिंटू के मोबाइल पर भेजा था. वहीं इस केस में फरार चल रहे मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.