रांची- झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल हसन पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाते हुए भाजपा ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा लीगल सेल और युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल ने अरगोड़ा थाना पहुंच कर झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है.
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला 08 जुलाई 24 का है, जब हेमंत सरकार के मंत्री शपथ ले रहे थे और शपथ के बाद राष्ट्रगान चल रहा था, उस वक्त मंत्री हफीजुल हसन अपना गमछा को ठीक कर रहे थे. भाजपा के नेताओं ने बताया कि राष्ट्रगान के समय हर व्यक्ति को सावधान की मुद्रा मे खड़ा रहना है और किसी प्रकार का हलचल शरीर में नहीं होना चाहिए।
ये 52 सेकेंड का समय स्टैचू टाइम होता है. अगर कोई व्यक्ति राष्ट्रगान के समय बनाये नियम का पालन नहीं करता है तो उसे प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971 की धारा 3 के अनुसार दंडित किया जाएगा और उसे 3 वर्ष तक सजा हो सकती है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इससे पहले भाजपा ने हफीजुल हसन के शपथ ग्रहण के दौरान धार्मिक उच्चारण को मुद्दा बनाते हुए राज्यपाल से मिलकर यह मांग की थी कि मंत्री ने शपथ ग्रहण के दौरान असंवैधानिक कार्य किया है और राज्यपाल उन्हें दोबारा शपथ कराएं और तब तक उन्हें मंत्री न माना जाए.