पटना- प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के सभी जिलों में पदयात्रा कर रहे हैं और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर मन बना चुके हैं. पार्टी बनाने को लेकर उन्होंने पहले ही ऐलान किया था कि 2 अक्टूबर 2024 को दल का गठन किया जाएगा.
बता दें कि दल बनाने के ऐलान को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी चाहती है कि नया दल बने. वहीं पार्टी में महिलाओं की भागीदारी को लेकर भी बड़ा बयान दिया था.
उन्होंने कहा था कि जन सुराज आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा. हर लोकसभा क्षेत्र की भीतर आने वाली एक विधानसभा सीट से कम से कम एक महिला को जरूर चुनाव लड़ाया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, उनकी पार्टी बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही उनकी पार्टी 75 सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट उतारेगी. उससे पहले 21 नेताओं की एक कमेटी गठित करेंगे जो पार्टी के इन मामलों को देखेगी.
बता दें कि बिहार में अभी की राजनीतिक समीकरण के अनुसार मुख्य लड़ाई महागठबंधन और एनडीए के बीच है, लेकिन प्रशांत किशोर की पार्टी की एंट्री के बाद यह मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)