पटना- बिहार में प्रशासनिक सेवा के 22 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है . सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दिया.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला-
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक़ प्रभात कुमार झा को बंदोबस्त पदाधिकारी अरवल ,सुधांशु शेखर को बंदोबस्त पदाधिकारी , अररिया, प्रमोद कुमार को अपर समाहर्ता लोक शिकायत , सिवान , सुजीत कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी , सिवान बनाया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पदाधिकारी सुबोध कुमार को परिवहन मंत्री शीला कुमारी का आप्त सचिव बनाया गया है . ये वर्तमान में गया ज़िला में अपर समाहर्ता के पद पर निर्धारित थे. इनकी सेवा मंत्रिमंडल सचिवालय को दे दी गई है .
इसी तरह अपर समाहर्ता लोक शिकायत, सुपौल, विनय कुमार साह को बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है .नालंदा के अपर समाहर्ता , लोक शिकायत, राजीव रंजन को बंदोबस्त पदाधिकारी, पटना बनाया गया है . मो. उमैर को ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी, कैमूर बनाया गया है.
अपर समाहर्ता, लोक शिकायत, रोहतास, संजय कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी , सारण , अजय कुमार को ज़िला बंदोबस्त पदाधिकारी , गोपालगंज बनाया गया है. मनोज कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी, दरभंगा का कार्यभार को सम्भालने को दिया गया है .
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सरकार द्वारा ट्रांसफ़र के निर्णय के अनुसार आयुष अनंत को वरीय अप समाहर्ता , पश्चिम चंपारण बनाया गया है। ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी बेगूसराय, विजय कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी, समस्तीपुर बनाया गया है .विपिन कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर बनाया गया है.
वहीं वरीय उप समाहर्ता, बेतिया कमला कांत त्रिवेदी को भूमि सुधार उप समाहर्ता , मोहनिया बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी है.