रांची- बुधवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने कोल्हान बंद बुलाया था. इस दौरान खबर है कि झारखंड के मनोहरपुर-जराईकेला रेलवे ट्रैक को माओवादियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही वहां बैनर भी लगाया है. इसे देखते हुए आरपीएफ अलर्ट पर है.
नक्सलियों द्वारा रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त किये जाने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. नक्सलियों ने ट्रैक के पैडल क्लिप को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. जिसके कारण 22906 हावड़ा-हापा एक्सप्रेस 5.47 से 6.18 बजे तक मनोहरपुर में खड़ी रही. टाटा अलापुंजा एक्सप्रेस भी जराईकेला में खड़ी रही.
रेलवे प्रशासन ने बताया कि चाकुलिया से मनोहरपुर और चाईबासा-चांडिल रूट के सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. ट्रेनों की स्पीड भी कम करने को कहा गया है. चक्रधरपुर डिवीजन आरपीएफ मंगलवार देर रात से यात्री ट्रेनों के आगे पायलट इंजन या मालगाड़ी चलाने की तैयारी कर रही है. आरपीएफ जवानों को लाइन पेट्रोलिंग और ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी में सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)