रांची- हेमंत सोरेन 12 जुलाई को 1500 पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. राजधानी रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में समारोह का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 12:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे.
बता दें कि पहले यह कार्यक्रम तीन जुलाई को प्रस्तावित था. तत्कालीन सीएम चंपाई सोरेन द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर सारी तैयारियां पूरी भी कर ली गयी थीं. लेकिन शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था.