डेस्क- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने तीन दिन पहले कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद अंशुमान सिंह की मां से मुलाकात की. शहीद की मां ने कहा कि वो राहुल गांधी की स्पीच से बहुत प्रभावित हैं और उनसे मिलना चाहती थी. उन्होंने कहा कि राहुल ने जो सम्मान दिया वो सिर आंखों पर हैं.
बता दें कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले ज़िले की सीमा से सटे हनुमान मंदिर में पूजा पाठ किया और बजरंग बली से आशीर्वाद लिया. इसके बाद वो सड़क मार्ग से भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद अंशुमान सिंह का माता जी से मुलाक़ात की.
राहुल गांधी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वो हमेशा से ही उनसे मिलना चाहती थी. कहा कि ‘जब मैं राष्ट्रपति भवन गई थी तो मैं इमोशनल थी, मैंने उनसे कहा था कि मैं उनसे मिलना चाहती हूं तो उन्होंने कहा कि अभी तो समय नहीं हैं लेकिन मुझे अपना नंबर दे दीजिए, इसके बाद उनकी टीम लगातार मेरे संपर्क में थी. उन्होंने कहा कि मैं जब भी उनकी सदन में स्पीच देखती हूं तो मुझे अच्छा लगता है. हमें बुलाया गया ये रेस्पेक्ट सिर आँखों पर..’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि साहब अगर आगे उस ओहदे पर बैठेंगे या विपक्ष में भी हैं तो भी कुछ सकारात्मक ही करेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी माना कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सकारात्मक काम कर रहे हैं. सीएम योगी भी उनकी बात सुनते हैं.