रांची- 10 जुलाई को भाकपा माओवादियों ने कोल्हान बंद का ऐलान किया है. भाकपा माओवादियों के दक्षिणी जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बंद का ऐलान किया है.
प्रेस रिलीज में यह बताया गया है कि ऑपरेशन कगार के तहत झारखंड पुलिस और अर्धसैनिक बलों के द्वारा ऑपरेशन क्लीन चला कर हमारे 6 साथियों को बर्बर तरीके से मार डाला गया है. पुलिस के द्वारा किए गए इस नरसंहार के खिलाफ 10 जुलाई को कोल्हान बंद का ऐलान किया जाता है. प्रेस, चिकित्सा, एंबुलेंस, बच्चों और मरीजों के अलावा इमरजेंसी सेवाओं को बंद से नक्सलियों ने मुक्त रखा है.
बंद को देखते हुए झारखंड पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा कोल्हान में अभियान चलाया जा रहा है. जवानों को अलर्ट किया गया है. उन्हें हिदायत दी गई है कि किसी भी ट्रैप में बिना फंसे, नक्सली अपने बंद को सफल बनाने के लिए पुलिस पर हमला भी कर सकते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ऐसे में हर अभियान को पूरी सतर्कता के साथ चलाया जाए. कोल्हान से गुजरने वाले रेलवे रूट पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. नक्सली बंद के दौरान रेलवे उनका सॉफ्ट टारगेट रहता है.