यूपी- यूपी के हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे के आरोपी देव प्रकाश मधुकर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस घटना के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को हाथरस पुलिस की एसओजी टीम ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया था. हाथरस पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश किया.
हालांकि, आरोपी मधुकर के वकील एपी सिंह ने वीडियो संदेश में दावा किया था, ‘‘हमने हाथरस मामले में दर्ज प्राथमिकी में मुख्य आरोपी बताए जा रहे देवप्रकाश मधुकर का आत्मसमर्पण करा दिया है, उसका यहां उपचार किया जा रहा था इसलिए पुलिस, एसआईटी और एसटीएफ को दिल्ली बुलाया गया.’’
हाथरस एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि देव प्रकाश मधुकर मुख्य आयोजक था और इस कार्यक्रम की परमिशन इन्होंने ही ली थी. इसके साथ ही फंड रेजर के रूप में इनकी भूमिका है और मधुकर मनरेगा का जूनियर इंजीनियर था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
एसपी ने बताया कि आरोपी मधुकर एटा में मनरेगा का जूनियर इंजीनियर था. मधुकर राजनीतिक दलों के सम्पर्क में था, इनको पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ किया जायेगा. इस मामले में जो भी राजनीतिक दल और नेता जुड़े होंगे उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.