पटना- तेजस्वी यादव एक बार फिर बिहार दौरा पर निकलने वाले हैं. राजद के 28वां स्थापना दिवस समारोह में तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा 15 अगस्त के बाद बिहार यात्रा पर निकलेंगे. इस यात्रा के दौरान वे बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे.
तेजस्वी यादव के दौरे को लेकर राजनीतिक बयान आने शुरू हो गए हैं. तेजस्वी यादव के फिर से बिहार यात्रा पर निकलने पर जेडीयू ने तंज कसा है. जदयू की प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष 2024 में भी पूरे बिहार में जनविश्वास यात्रा पर निकले थे, लेकिन जन विश्वास यात्रा का क्या परिणाम हुआ यह बिहार की जनता देख ली है. 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार की 177 विधानसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशी को बढ़त मिली है.
तेजस्वी यादव के बिहार दौरे पर भाजपा ने भी कटाक्ष किया है. बीजेपी के प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी तेजस्वी यादव ने बिहार में काफी चुनावी दौरा किया था. पूरे बिहार में हेलीकॉप्टर से खूब चुनाव प्रचार किया था, लेकिन परिणाम जो आया वह सबके सामने है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव मुगालते में ना रहें. बिहार की जनता नीतीश कुमार और एनडीए के साथ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)