डेस्क- हाथरस, गुजरात के दौरे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 जुलाई को मणिपुर जाएंगे. नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी लगातार राज्यों के दौरे कर रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मणिपुर के थौबल से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कर चुके हैं.
बता दें कि कांग्रेस मणिपुर के हालात को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी ने सदन में भी मणिपुर के मुद्दे को उठाया था. मणिपुर में लोकसभा की दोनों सीटें कांग्रेस ने जीती है.
राहुल गांधी आज अहमदाबाद का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 12 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बता दें कि राहुल गांधी राजकोट गेमिंग जोन, मोरबी ब्रिज हादसा, सूरत आगजनी और वडोदरा हरनी बोट हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने वाले हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी हाथरस गए थे. यहां पर उन्होंने पिलखना गांव में पहुंचकर हाथरस भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से बात की थी.